BSNL ने 78 रुपये का सस्ता प्लान लॉन्च किया है। कि कंपनी ने इस प्लान को इरोज नाउ के साथ मिलकर पेशकिया है। कुछ समय पहले बीएसएनएल ने इरोज नाउ के साथ एक कंटेंट डील की थी। इस प्लान के साथ इस इरोज नाउ का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा। पाए 400रु का फ्री Paytm कैश यहाँ क्लिक करें
इस एसटीवी78 रुपए वाले प्लान के साथ डाटा, फ्री कॉलिंग और इरोज नाउ का कंटेंट फ्री मिलेगा। इस प्लान को प्रीपेड ग्राहकों के लिए पेश किया गया है, जिसमें 8 दिनों की वैधता और हर दिन 3जीबी डाटा मिलेगा। प्रतिदिन का 3 जीबी डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 80केबीपीएस हो जाएगी। इसमें प्रतिदिन कॉलिंग की कोई सीमा नहीं है। ऐसे में आपको पूरे 8 दिन फ्री कॉलिंग और हर दिन के हिसाब से 8 दिन के लिए 24जीबी डाटा मिलेगा।
इसे भी पढ़ें-
Realme C1 स्मार्टफोन आ रहा है नए अवतार में
Xiaomi Redmi Go की कीमत का हुआ खुलासा
from WIDGETS TODAY http://bit.ly/2FWsgkD
via IFTTT

Social Plugin