Realme C1 को नए अवतार में जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। Realme ने नए मॉडल का टीज़र Flipkart पर ज़ारी किया है। इशारा है कि यह हैंडसेट एंटरटेनमेंट के लिए खास होगा। पाए 400रु का फ्री Paytm कैश यहाँ क्लिक करें
आधिकारिक टीज़र कहता है कि नया Realme फोन एंटरटेनमेंट के लिए बना होगा और इसमें डिस्प्ले नॉच दिया जाएगा। संभवतः नए वेरिएंट में ज़्यादा स्टोरेज, बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस (ज़्यादा रैम) और बड़ी बैटरी हो सकती है। टीज़र में इसे 'एंटरटेनमेंट का बॉस' लिखा गया है। Realme C1 को बीते साल सितंबर में लॉन्च किया था। इस फोन के 2 जीबी रैम/ 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 6,999 रुपये में उतारा गया था। नवंबर महीने में इसकी कीमत 7,999 रुपये कर दी गई थी।
होगा।
इसे भी पढ़ें-
Jio यूजर्स को फ्री में मिल रहा है 10GB डेटा
48MP बैक कैमरा वाला Honor View20 भारत में हुआ लॉन्च
from WIDGETS TODAY http://bit.ly/2MFLL1h
via IFTTT

Social Plugin