बिल्थरारोड तहसील में आई कुल 214 शिकायतों में 34 का कराया मौके पर निस्तारण
बिल्थरारोड(बलिया)। जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने कहा कि सम्पर्ण समाधान दिवस की जो मंशा है उसके अनुसार अधिकारी काम करें. इस अवसर पर जो समस्या आ रही है, उसका समाधान प्राथमिकता पर कराना सुनिश्चित कराएं. जिलाधिकारी बुधवार को बेल्थरारोड में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनता की फरियाद सुन रहे थे. इसमें राशन, पेंशन, भूमि विवाद, अतिक्रमण जैसे मामले प्रमुख रूप से आए. उन्होंने विभागवार अधिकारियों को उनसे सम्बन्धित शिकायती पत्र सौंपते हुए गुणवत्तापरक निस्तारण की जिम्मेदारी दी. तय समय में निस्तारण नहीं होने पर वेतन बाधित करने की भी चेतावनी दी. इस महत्वपूर्ण दिवस से गायब रहे डीआईओएस का एक दिन का वेतन काटने की भी बात कही.
इस अवसर पर तहसील क्षेत्र से तरह-तरह की समस्याएं आई. जिलाधिकारी ने हर एक फरियादी को सुनने के बाद सम्बन्धित अधिकारियों को शिकायत निस्तारित करने का निर्देश दिया. कहा कि प्रयास हो कि भूमि विवाद या अतिक्रमण के मामले में मौका मुआयना कर ऐसा हल निकालें कि शिकायतकर्ता भी पूरी तरह संतुष्ट हो जाए. इस अवसर पर एसपी श्रीपर्णा गांगुली, सीएमओ डाॅ एसपी राय, एसडीएम राधेश्याम पाठक समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे.
The post सम्पूर्ण समाधान दिवस की मंशा के अनुसार हो शिकायतों का निस्तारण: डीएम appeared first on बलिया LIVE.
from बलिया LIVE https://ift.tt/2IzbnL5
via IFTTT
Social Plugin