नरेंद्र इंगले, ब्यूरो चीफ जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:
श्रीमती गीतादेवी महाजन आर्ट, केशरीमल नवलखा कामर्स तथा मनोहरलाल धारीवाल सायन्स महाविद्यालय में छात्रा व्यक्तीत्व विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन एड. ज्योती गोसावी ने किया और अध्यक्षता उपप्राचार्य डॉ. शिरीष पाटील ने की। प्रा. डॉ. मुकेश चौधरी, प्रा.डॉ. मिलींद बुचाटे, गिरीष कुलकर्णी, प्रा.रणधीर जाधव, डाॅ राजेंद्र खडायते ने छात्राओं को मार्गदर्शन किया। प्रास्तावीक में प्रा. वर्षा मानवतकर ने कार्यशाला आयोजन के बारे में मार्गदर्शन किया। प्रियंका पाटील, कल्याणी महाजन, सुवर्णा चौधरी व प्रीति पाटिल ने सुत्र संचालन किया। शिविर की सफ़लता के लिए प्रा. मनीषा चौधरी, प्रा. प्रद्ना साठे, प्रा. प्रमिला महाजन, प्रा. नेहा वाडे, प्रा.भारती जयसवाल, प्रा. शुभांगी उपाध्ये, रुपाली माळी, कोमल पर्वते, श्रध्दा राजपुत ने योगदान दिया। प्रा. उज्वला गावित ने आभार व्यक्त किए।
from New India Times http://bit.ly/2WwYpnF
Social Plugin