आसिम खान, ब्यूरो चीफ छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:
आगामी महीनों में होने जा रहे लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा छिंदवाडा लेाकसभा सीट प्रत्याशी चयन हेतु पर्यवेक्षक श्री नन्हेलाल धुर्वे की उपस्थिति में एक अतिमहत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुयी जिसमें संपूर्ण जिले से आये कांग्रेस पदाधिकारियों ने एक स्वर में केवल एक ही नाम प्रस्तुत कर संगठन व जिले के सर्वसर्वा प्रदेश अध्यक्ष तथा मुख्यमंत्री श्री कमलनाथजी के ज्येष्ठ पुत्र नकुलनाथजी को लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाये जाने हेतु अपनी सर्वसम्मति व्यक्त की।
बैठक के प्रारंभ में जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री गंगाप्रसाद तिवारी ने एआईसीसी पर्यवेक्षक श्री नन्हेलाल धुर्वे का विस्तृत परिचय देते हुये उनके आगमन का उद्देश्य बताया तथा जिले के राजनीतिक परिदृश्य, संगठन की सक्रियता व जिले की सातों विधानसभाओं में श्री कमलनाथजी के नेतृत्व में सातों सीटों पर मिली ऐतिहासिक जीत की जानकारी देते हुये श्री कमलनाथजी के नेतृत्व में ही ऐतिहासिक मतों से छिंदवाडा लोकसभा सीट जीतकर श्री राहुल जी को प्रधानमंत्री बनाये जाने के लिये कटिबद्ध कार्यकर्ताओं के जतन से अवगत कराया तदोपरांत श्री तिवारी ने पर्यवेक्षक के समक्ष आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में श्री नकुलनाथजी का प्रस्ताव रखा जिसका अनुमोदन पांढुर्णा विधायक श्री निलेश उइके तथा समर्थन जुन्नारदेव विधायक श्री सुनील उइके ने किया। चैरई विधायक सुजीत चैधरी सहित महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सतवंतकौर व युवा कांग्रेस अध्यक्ष सचिन वानखेडे सहित उपस्थित अन्य पदाधिकारियो ने जिलाध्यक्ष के प्रस्ताव का करतल ध्वनि से स्वागत किया।
आयोजित बैठक को संबोधित करते हुये पर्यवेक्षक श्री धुर्वे ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथजी के गृह जिले के संगठन की जितनी प्रशंसा की जावे कम है। मैंने यहां की गतिविधियों को व कार्यकर्ताओं के जोश को बहुत करीब से देखा है। इस प्रेरणादायी माहौल में मैं स्वयं को अपने नाम के अनुरूप नन्हा ही समझता हूं। यहां का प्रत्येक कार्यकर्ता अपने संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों के निर्देशों का अक्षरसः पालन करने में विश्वास रखता है। मैंने यहां आकर देखा कि यहां कान में नहीं काम पे बातें होती हैं। श्री धुर्वे ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा प्रस्तावित श्री नकुलनाथ जी के नाम को राष्ट्रीय संगठन के पटल पर रखने की बात कहते हुये सभी के प्रति अपना धन्यवाद ज्ञापित किया।
आयोजित बैठक में विधायकगण, ब्लाक एवं क्षेत्रीय कांग्रेस अध्यक्ष, पर्यवेक्षक, मोर्चा संगठन के जिलाध्यक्ष, प्रकोष्ठ एवं विभाग के अध्यक्ष सहित कांग्रेस पदाधिकारी बडी संख्या में उपस्थित रहे।
from New India Times http://bit.ly/2Ww12pP
Social Plugin