वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:
उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी के मैलानी कस्बे के प्रतिष्ठित डॉन बास्को स्कूल के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया गया। मैलानी बाईपास से ककराही गांव जाने वाले मार्ग पर स्थित नवनिर्मित डॉन बास्को स्कूल के उद्घाटन में आये मुख्य अतिथि डॉ गेराल्ड जॉन मथायस (धर्माध्यक्ष कैथोलिक डायोसिस ऑफ लखनऊ) ने फीता काटकर नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया इसके बाद स्कूल और बच्चों के लिए प्रार्थना का आयोजन किया गया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि का स्वागत स्कूल के बच्चों द्वारा फूल के बुक्के देकर किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि की अध्यक्षता में प्रेयर की गई। मुख्य अतिथि बिशप जेराल्ड जॉन मथायस ने स्कूल भवन में आयोजित सभा में बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर प्रिंसिपल जॉन रोनी डीसूजा ने कहा कि स्कूल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्र के बच्चों को भी बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराना है।कार्यक्रम के समापन में लखनऊ से आए फादर रोनाल्ड डीसूजा (विकार जनरल) और फादर विन्सेंट पिंटो (डायरेक्टर एजुकेशन ऑफ कैथोलिक डिओसिस ऑफ लखनऊ) ने कार्यक्रम में आये सभी अभिभावकों और गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त किया और सहयोग करने की अपील की। कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन रईस अहमद, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील चोपड़ा, चैयरमैन पति देवेन्द्र प्रताप, द्वारका प्रसाद गोयल, हरनेक सिंह, रजविन्दर सिंह, सतीश गोयल, मनोज अग्रवाल, सभासद अमन शाह, हसीन हुसैन, दलीप कुमार सोनी तथा सुआबोझ गांव के ईसाई समुदाय के तमाम लोग मौजूद रहे।
from New India Times http://bit.ly/2CP2iva
Social Plugin