ATM में कार्ड इस्तेमाल करते समय इन बातों का जरुर ध्यान रखें



नोटबंदी (डी-मॉनिटाइजेशन) के बाद कार्ड का इस्तेमाल हम तेजी से कर रहे हैं। फिर चाहे हम इसका इस्तेमाल ATM से पैसा निकालने के लिए करें या फिर POS मशीन के जरिए पेमेंट करने में। हालांकि हमें कार्ड का इस्तेमाल बड़ी सावधानी से करना चाहिए क्योंकि अब इससे फ्रॉड के तरीके भी बढ़ गए हैं।

1-ATM में कार्ड से पैसा निकालते समय ध्यान दें कि कार्ड जिस जगह आप डाल रहे हैं वहां कोई दूसरी ऐसी चीज तो नहीं है जो आपके कार्ड की क्लोनिंग कर दे। इस बात का हमेशा ध्यान रखें।

2-ATM में पैसा निकलते वक्त जब अपना पिन डाल रहे हों तो आप दूसरे हाथ से ऊपर उसे कवर कर लें। ऐसा हो सकता है कि किसी ने ATM मशीन में कैमरा लगा रखा हो जो आपके पिन को कैप्चर कर लें।


3-जब भी आप कार्ड से किसी POS मशीन में स्वाइप करें तो ध्यान दें कि वह दूसरा शख्स आपके सामने ही कार्ड से पेमेंट प्रोसेस को पूर करे।



from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2EjjU5O
via IFTTT