ONEPLUS ला रहा हो अब तक सबसे फास्ट चार्जिंग वाला स्मार्टफोन




शेन्ज़ेन शहर में वनप्लस 6टी का McLaren Edition लॉन्च हो रहा है। ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि वनप्लस 6टी का यह नया एडिशन बेटर चार्जिंग ऑप्शन के साथ आएगा। इसके डिजाइन एवं इंटरनल  OnePlus 6T की ही तरह होगा।

इस फोन में कुछ चीज़ें अपग्रेडिड होंगी। इनमें से एक चार्जिंग ऑप्शन है। वनप्लस ने Weibo पर एक पोस्ट जारी की है। इसमें कहा गया है कि वनप्लस 6टी स्मार्टफोन का नया एडिशन बेहतर और तेज चार्जिंग ऑप्शन के साथ आएगा। यह सुपर फ्लैश चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेगा, जो कि OPPO R17 Pro में भी दी गई है।


from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2zWvC2z
via IFTTT