महाराष्ट्र। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक कार्यक्रम के दौरान बेहोश होकर गिर पड़े. तभी राज्यपाल विद्यासागर राव उनके साथ मौजूद थे. गवर्नर ने ही उन्हें स्टेज पर संभाला. नितिन गडकरी को अस्पताल ले जाया गया है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी महात्मा फुले कृषि विद्यापीठ (राहुरी) के दीक्षांत समारोह के लिए आए थे. भाषण खत्म होने के बाद वो अपनी सीट पर आकर बैठे.
उन्होंने पास खड़े लोगों से घबराहट होने की शिकायत की. उन्हें तत्काल पेड़ा खिलाया गया. वो राष्ट्रगान के लिए खड़े हुए, लेकिन कुछ ही सेकंड बाद उन्हें चक्कर आ गया और वो बेहोश हो गए. उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. महाराष्ट्र के जलसंपदा मंत्री गिरीश महाजन ने बताया कि लगातार चुनावी दौरों के कारण शायद उन्हें चक्कर आए.
मालूम हो कि यह पहला मौका नहीं है जब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बेहोश हुए हो. इसके पहले वो दिल्ली में संसद मार्च के दौरान बेहोश होकर गिर पड़े थे. उस वक्त वो बीजेपी अध्यक्ष हुआ करते थे.
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2E8NSIV

Social Plugin