कोथ में महिला को जलाकर मारने के आरोप में तीन गिरफ्तार

सिकंदरपुर(बलिया)। थाना क्षेत्र के कोथ गांव में मंगलवार की देर शाम एक महिला सहित उसके दो बच्चों की जलकर मौत होने के मामले में पुलिस ने मृतका के पिता नूर मोहम्मद शाह के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर गुरुवार की सुबह मृतका के पति सलामत, ससुर तौकीर, सास शहीदुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

थाना क्षेत्र के कोथ गांव में मंगलवार की देर रात एक महिला अपने दो बच्चों के साथ बुरी तरह से जल गई थी. जिसमें उक्त महिला व एक बच्चे की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि एक की स्थानीय सीएचसी में चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया था. मामले में मृतका के पिता राजापुरकला थाना अमीनाबाद जिला-गाजीपुर निवासी नूर मोहम्मद शाह निवासी ने सिकंदरपुर पुलिस को तहरीर देकर मृतका के सास, ससुर व पति पर आरोप लगाया था कि ये लोग आये दिन दहेज की मांग को लेकर बार-बार मृतका को प्रताड़ित करते थे. जिसके बाद पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों को गुरुवार की सुबह गिरफ्तार कर चालान कर दिया.

The post कोथ में महिला को जलाकर मारने के आरोप में तीन गिरफ्तार appeared first on बलिया LIVE.



from बलिया LIVE https://ift.tt/2zKIbOk
via IFTTT