Whatsapp ने अपने ऐप के लिए नया अपडेट जारी किया है। यह नया अपडेट प्लेटफॉर्म पर मौजूद ‘Delete for Everyone’ फीचर में इंप्रूवमेंट के साथ आता है। इस फीचर की मदद से व्हाट्सएप यूजर्स अपने मैसेज को डिलीट कर सकता है। शुरुआत में मैसेज को डिलीट करने का टाइम 7 मिनट था जिसे बढ़ाकर 1 घंटे 8 मिनट और 16 सेकंड कर दिया गया था।
----advertisment----
पाए 50GB 4G डाटा बिल्कुल फ्री, क्लिक करें
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक नए अपडेट में व्हाट्सएप ने Recipient limit में बदलाव किया है। अब यदि यूजर को आपके डिलीट लिए गए मैसेज की रिक्वेस्ट 13 घंटे 8 मिनट 16 सेकंड तक नहीं मिलती है तो वह मैसेज डिलीट नहीं होगा। ऐसा हो सकता है कि आपने जिस यूजर्स के पास से मैसेज को डिलीट किया हो उसका फोन स्विच ऑफ हो या फिर वह एयरप्लेन मोड में हो।
लेकिन अगर यूजर 13 घंटे, 8 मिनट 16 सेकंड में आपका मैसेज receive कर लेता है, तो अभी भी 1 घंटे, 8 मिनट और 16 सेकंड में आप भेजे गए मैसेज को डिलीट कर सकते हैं।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2RNRSD3
via
IFTTT
Social Plugin