पूजा कमेटियों को जरूरी दिशा निर्देश जारी
बलिया। शारदीय नवरात्रि पर बने पण्डालों में सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा जा रहा है. इसके लिए पूजा समितियों को भी जरूरी दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं. सिटी मजिस्ट्रेट डॉ विश्राम ने बताया कि पंडाल में सिंथेटिक रस्सी या कपड़े का प्रयोग नहीं किया जाय. सूती कपड़ा, नारियल या मनीला रस्सी का ही प्रयोग हो. पंडालों की उचाई तीन मीटर से कम न हो. पंडाल के चारों ओर चाढ़े चार मीटर का खुला स्थान हो. रास्ता गुफा की तरह नहीं होना चाहिए. किसी भी दशा में बिजली के तार के नीचे पंडाल न लगाया जाय. रेलवे लाइन, बिजली के सबस्टेशन, चिमनी से कम से कम 15 मीटर की दूरी पर ही पंडाल हो. निकलने का गेट पांच मीटर से कम चौंडा न हो. निकलने के लिए दो रास्ते होने चाहिए, ताकि किसी कारणवश एक़ रास्ते के अवरूद्ध होने पर दूसरे से निकला जा सके. बिजली का काम लाइसेन्सधारी ठेकेदारों से ही कराया जाए. तार को खुला न छोड़ा जाय. विद्युत की अग्निसुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम हो. रसोई की स्थापना पंडाल के अलग होना चाहिए. पण्डालों के इन्ट्री प्वाइन्ट व अंदर सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप में लगाए जाएं. हर गतिविधियों को देखने के लिए मानीटरिंग की जायेगी.
The post नवरात्रि मेला पर सुरक्षा पुख्ता इंतजाम appeared first on बलिया LIVE.
from बलिया LIVE https://ift.tt/2AbFoyl
via IFTTT
Social Plugin