Google ने अपने इस साल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Pixel 3 और Pixel 3 XL को लॉन्च किया था। दोनों स्मार्टफोन टॉप ऑफ द लाइन हार्डवेयर और बेस्ट कैमरा के साथ आते हैं।इस स्मार्टफोन में 6.3इंच QHD+ display दिया गया है और इसके टॉप पर नॉच है।
----advertisment----
पाए 50GB 4G डाटा बिल्कुल फ्री, क्लिक करें
DisplayMate का मानना है कि Google Pixel 3 XL का डिस्प्ले सबसे शानदार है। स्मार्टफोन और टीवी जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज के डिस्प्ले को रेटिंग देने वाली डिस्प्लेमैट ने Pixel 3 XL बेस्ड स्मार्टफोन डिस्प्ले रेट किया है।DisplayMate ने कहा है कि Pixel 3 XL का डिस्प्ले काफी शानदार है और इसे हर डिपार्टमेंट में बेस्ट रेटिंग मिली है। Pixel 3 XL को Overall Display Assessment Grade में A+ रेटिंग मिली है।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2EnmCbg
via
IFTTT
Social Plugin