Samsung की गैलेक्सी सीरीज लम्बे समय से लोगों के दिलों में जगह बनाये हुए है। आइये इसके फीचर जान लेते है।इस फोन में 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले मौजूद है। सबसे महत्वपूर्ण फोटोग्राफी के लिए फोन में 13MP रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 13MP का फ्रंट सेंसर भी दिया गया है। इस फोन की 3800MAH बैटरी दी गई है।
----advertisment----
पाए 50GB 4G डाटा बिल्कुल फ्री, क्लिक करें
आपको बता दें कि इन दोनों ही फोन्स में Samsung नॉक्स इंटीग्रेशन दिया गया है। इसके अलावा हैंडसेट में Samsung+ एप है। जिससे रियल टाइम कस्टमर केयर सपोर्ट मिलेगा। जो काफी बेहतरीन प्रदर्शन करने में सक्षम है। इसकी फोन की कीमत केवल 12,990 रूपये रखी गयी है। इससे पहले सैमसंग के गैलेक्सी सीरीज के J2 और J5 वेरियंट को खूब पसंद किया गया।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2ChtS5S
via
IFTTT
Social Plugin