वरिष्ट पत्रकार सुल्तान आब्दी का आमरण अनशन हुआ सफल, सिटी मजिस्ट्रेट ने पीड़ित की प्राथमिकी दर्ज करने के दिए आदेश

अरशद आब्दी, ब्यूरो चीफ झांसी (यूपी), NIT:

झांसी मेडिकल कॉलेज में व्याप्त जूनियर डॉक्टरों की गुंडई के विरोध में व म्रतक सागर पांडे के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर झाँसी मीडिया क्लब के तत्वावधान में पत्रकार सुल्तान आब्दी के अनशन को आज सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा कार्यवाही के निर्देश लिखित में देने के बाद जूस पिलाकर समाप्त करा दिया गया।
रविवार से इलाइट चौराहे पर झाँसी मीडिया क्लब द्वारा चलाये जा रहे आमरण अनशन में अनशनकारी पत्रकार सुल्तान आब्दी की आज हालत बिगड़ गई। इस दौरान अनशन कर रहे पत्रकार को नगर के कई संगठनों ने खुल कर समर्थन दिया वहीँ आज युवा अनशन में आ गए और बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। 3 दिन से चल रहे अनशन पर खामोश जिला प्रसाशन पर आक्रोशित युवाओं ने इलाइट चौराहे पर जुनियर ड़ाॅक्टरों का पुतला दहन किया।
इस दौरान नवाबाद शहर कोतवाली सीपरी बाजार सहित कई थानों की पुलिस फ़ोर्स मौके पर पहुंचीऔर युवाओ को पकड़ कर थाने ले गए,वहीँ अनशनकारी पत्रकार सुल्तान आब्दी का आज समर्थन कर रहे झाँसी मीडिया क्लब अध्यक्ष मुकेश वर्मा वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार साहू, वरिष्ठ पत्रकार दीपक चन्देल, रवि शर्मा, मुकेश त्रिपाठी, इमरान खान, कुंदन सोलंकी, रवि साहू, मोहम्मद इदरीस खान, पुष्पेन्द्र यादव, अश्वनी मिश्रा, इरशाद खान, रोहित झा, अमित गोयल, राहुल उपाध्याय, मनीष अली, भरत कुलश्रेस्ट, गोविन्द प्रजापत, आकाश, वसीम भाई, पंजाब केसरी के तौसिफ कुरेशी, कुलश्रेष्ठ इनायत सिद्दकी, आशीष दूबे, आमिर खान, रानू साहू, विजय कुशवाहा, प्रभात साहनी, अख्तर खान, बबलू रमैया, प्रदीप कुमार, वरिष्ठ पत्रकार रामगोपाल शर्मा। नवल शर्मा, दीप चन्द्र चौबे, दीपक जौहरी, मनोज तिवारी, अतुल वर्मा, अरुण वर्मा,आफरीन सर, पत्रकार अरशद आब्दी एनआईटी न्यूज़ से उपस्थित रहे एवं इसी दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ने अनशन स्थल पर आकर अनशन कारीयों को आश्वाशन देते हुए पीड़ित पांडे परिवार की तहरीर पर प्राथमिक दर्ज करने के नबवाद sho को लिखित निर्देश किए साथ ही एक कमेटी बनाकर जुड़ा के खिलाफ लग रहे लगातार के आरोपों की जाँच कर उन्हें निष्काषित करने का आश्वशन दिया साथ ही पत्रकारों ने बताया की मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर पत्रकारों को समाचार कवरेज करने से रोक रहे हैं, इस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने सीएमएस व प्रधानाचार्य से वार्ता कर समस्या के समाधान आश्वाशन दिया।



from New India Times https://ift.tt/2NlWLj2