सहतवार(बलिया)। सहतवार-बिसौली मार्ग पर बृहस्पतिवार को दिन मे 10 बजे के लगभग दो मोटर साईकिल के टक्कर मे एक युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया. आनन फानन मे आस पास के लोग उसे उठाकर बलिया हास्पिटल ले गये. जहाँ उसका ईलाज चल रहा है.
बताया गया कि क्षेत्र के रेगहा निवासी रामगोबिन्द यादव 20 वर्ष पुत्र राजाराम यादव अपने गाँव से सहतवार के तरफ 10 जा रहे थे. बिसौली सहतवार मार्ग पर अभी परसिया मोड़ से आगे ही बढ़े थे कि सहतवार के तरफ से तेज गति से आ रही मोटरसाईकिल से टकरा गयी. आनन फानन मे आस पास के लोग उसे उठाकर ईलाज के लिए बलिया हास्पिटल ले गये.
The post दो बाइक टकराई एक घायल, गम्भीर appeared first on बलिया LIVE.
from बलिया LIVE https://ift.tt/2Pb4x18
via IFTTT
Social Plugin