बलिया। जिला अस्पताल में आय दिन एआरबी इंजेक्शन खत्म होने से लोगों को बाहर से खरीद कर इंजेक्शन लगवाया जा रहा है. जिसको लेकर अस्पताल पहुंचे मरीज एवं तीमारदारों ने अस्पताल गेट के मुख्य द्वार पर सड़क जाम कर दिया. इस घटना की खबर किसी ने कोतवाली पुलिस को दे दिया. सूचना मिलते ही ओक्डेनगंज चौकी के सिपाहियों ने जाम किसी तरह समाप्त कराया. लेकिन सड़क जाम कर रहे लोग पुनः सीएमएस चेम्बर के बाहर कुछ देर तक हो हल्ला करते रहे. अंत तक कोई अधिकारी उनकी बात सुनने नहीं आए. बाद मे वहीं लोग चार-चार लोग मिल कर 320 रुपये का इंजेक्शन बाहर से खरीद कर लगवाया गया. प्रति लोगों से 80 रुपये मिला कर चार लोग 320 रुपये का इंजेक्शन मंगवा कर लगवाते रहे.
सीएमएस डाक्टर एस प्रसाद ने बताया कि इन्डेंट गया है. बहुत जल्द इंजेक्शन आने की संभावना है. इंजेक्शन खत्म हो गया है. इस अस्पताल पर ही निर्भर है पूरा जिला शहर से लेकर गांवों एवं बिहार के लोगों का एआरबी इंजेक्शन लगता है. प्रतिदिन 250 से 300 तक लोगों को अस्पताल से इंजेक्शन लगवाया जाता है.
The post एंटी रैबिज इंजेक्शन खत्म, मरीज एवं तीमारदारों ने अस्पताल के मुख्य गेट को किया जाम appeared first on बलिया LIVE.
from बलिया LIVE https://ift.tt/2xLy89I
via IFTTT
Social Plugin