पंकज शर्मा, धार (मप्र), NIT:
धार से मात्र 8 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम तिरला, जहाँ पर अति प्राचीन श्री श्री रणथंभौर गणेश मंदिर है। यहाँ पर गणेशोत्सव में प्रतिदिन प्रात: 4:30 बजे से श्री श्री रणथंभौर गणेश जी का मंत्रोपचार के साथ महाभिषेक कर आकर्षक श्रृंगार किया जाता है। प्रतिदिनानुसार अनन्त चतुर्दशी के दिन भी प्रात: 4:30 बजे से श्री श्री रणथंभौर गणेश जी का मंत्रोपचार के साथ महाभिषेक कर आकर्षक श्रृंगार किया गया और मंदिर प्रांगण में हवन का आयोजन किया गया, जिसमें 1100 मोदक व दुर्वा से आहुति श्रध्दालुओं द्वारा दी गई यज्ञ के पश्चात महाआरती के साथ महाप्रसादी व भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मंदिर सहित मंदिर प्रांगण को आकर्षक रूप से साज सज्जा की गई थी श्री श्री रणथंभौर गणेश मंदिर 11 दिवसीय गणेशोत्सव का समापन बड़े हर्षोल्लास के साथ समापन किया गया।अनन्त चतुर्दशी के पर्व पर मंदिर में श्रध्दालुओं का तांता लगा रहा।श्रध्दालुओं ने दर्शन व प्रसादी का लाभ लिया।
from New India Times https://ift.tt/2OOny98

Social Plugin