गणेश पिंडाल से साउंड सिस्टम चोरी कर ले गये चोर, सीसी टीवी कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात

रहीम हिंदुस्तानी, झाबुआ (मप्र), NIT:

झाबुआ जिले के मेघनगर के हृदय स्थल कहे जाने वाले बस स्टैंड के पास गोकुल ग्रुप के गणेश उत्सव का पिंडाल हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लगा हुआ था। भगवान श्री गणेश का पांडाल से अनंत चतुर्दशी की सुबह ही चोरों ने फिर से पुलिस को चुनौती देकर दिन में ही चोरी कर साउंड सिस्टम निकल लिए। लगातार चोरी होने से नगर की जनता काफी आक्रोशित है। अभी पिछले दिनों ही दिन के उजाले में लाखों की चोरी कर चोर निकल लिए थे लेकिन पुलिस आज तक उन चोर का पता नहीं लगा पाई है। गणेश पिंडाल से चोर चोरी करते समय शायद भूल गए थे कि उन्हें तीसरी आंख सीसीटीवी कैमरा देख रहा है। गोकुल ग्रुप के सदस्यों द्वारा चोरी होने के बाद पुलिस थाने में आवेदन दिया गया है और आसपास के वीडियो फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध करवाए गए हैं जिसकी जांच पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे के आधार पर की जा रही है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से गोकुल ग्रुप एवं क्षेत्र की जनता आक्रोशित है।



from New India Times https://ift.tt/2O5m79k