बैरिया(बलिया)। श्री सुदृष्टि बाबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय सुदिष्टपुरी रानीगंज में शुद्ध पेयजल की कोई व्यवस्था नही है तथा राजनीति शास्त्र विषय की पढाई नहीं हो रही है. प्रवेश के समय ही प्राचार्य ने हर हाल मे राजनीति शास्त्र की कक्षाएँ चलवाने का आश्वासन दिया था, तथा पेयजल के लिए महाविद्यालय में औचक निरीक्षण मे आए तत्कालीन जिलाधिकारी/प्रशासक सुरेन्द्र विक्रम सिंह ने प्राचार्य को हर हाल मे या तो पहले से लगे आरओ प्लांट की मरम्मत करा लेने या फिर नया लगवाने का निर्देश दिया था. लगभग एक साल बीतने को आए पेयजल की व्यवस्था महाविद्यालय में नहीं की गई. एक मात्र वाटर प्यूरीफायर है जो प्राचार्य कक्ष मे रहता है. शेष महाविद्यालय परिसर मे लगे आर्सेनिक उगलने वाले दो हैण्ड पम्प हैं. छात्रों की मांग पर ध्यान नही दिया जाता.
दूसरी तरफ राजनीति शास्त्र की पढाई सिरे से नही हो रही है. बार बार अनुयय विनय करने से आजिज आए छात्र नेता अतुल कुमार चौबे, रितेश ओझा, सोहश राय, प्रदीप कुमार, अमित शर्मा, अवनीश तिवारी आदि ने बैरिया तहसील पर जाकर उपजिलाधिकारी बैरिया को जिलाधिकारी/ प्रशासक के नाम पत्रक देकर महाविद्यालय में शुद्ध पेयजल तथा राजनीति शास्त्र विषय के पठन पाठन की व्यवस्था की मांग की है.
The post पीजी कालेज सुदिष्टपुरी में न तो शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, न ही राजनीति शास्त्र पठन-पाठन की व्यवस्था appeared first on बलिया LIVE.
from बलिया LIVE https://ift.tt/2NBry0n
via IFTTT
Social Plugin