बलिया: बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से एक बार फिर 26 सितंबर को भृगु आश्रम स्थित सेवायोजन कार्यालय पर रोजगार मेले का आयोजन हो रहा है. इसमें सेल्स मार्केटिंग की तीन कम्पनी एमबीटी कृषि मार्ट लखनऊ, विनुथना फर्टिलाइजर्स वाराणसी व शिवशक्ति बायो टेक्नोलॉजी हैदराबाद प्रतिभाग करेगी. ये कंपनियां चयनित अभ्यर्थियों से बलिया में ही कार्य कर आएंगे. सेवायोजन अधिकारी एके पांडे ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ही इस रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं. 18 से 40 वर्ष तक के अभ्यर्थी अपना बायोडाटा, शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र, दो फोटो, आईडी प्रूफ के साथ रोजगार मेले में आएंगे.
The post बलिया में रोजगार मेला 26 सितंबर को appeared first on बलिया LIVE.
from बलिया LIVE https://ift.tt/2xKEruo
via IFTTT
Social Plugin