
पोम्पिओ ने कहा कि रोहिंग्या शरणार्थी संकट के मद्देनजर ट्रंप प्रशासन म्यामां के खिलाफ कई कदम उठाने पर विचार कर रहा है। उन्होंने वीओए न्यूज को बताया , ‘‘ विदेश मंत्रालय ने यह स्पष्ट कर दिया है कि इस मुद्दे के संबंध में , हमारा मानना है कि उसका रवैया ठीक नहीं है। इस संबंध में वह देश चिंता को बढ़ा रहा है। उनसे चीन में उईगर मुस्लिमों और तिब्बती बौद्धों के दमन के बारे में सवाल पूछा गया था।
उन्होंने कहा , ‘‘ हमारा मानना है कि दुनिया में कई स्थानों पर धार्मिक स्वतंत्रता जोखिम में है लेकिन फिर भी चीन समेत अमेरिका के कई देशों के साथ आर्थिक , सैन्य और राजनीतिक मुद्दों को लेकर जटिल और व्यापक संबंध हैं। पोम्पियो नेक कहा कि अमेरिका जिस भी देश के साथ बातचीत करता है तो उसके केंद्र में धार्मिक स्वतंत्रता के बुनियादी मानवाधिकार होते हैं।सूत्रों ने बताया कि सम्मेलन के दौरान भारत में धार्मिक स्वतंत्रता का मुद्दा और हिंसा की हाल में घटी कुछ घटनाएं भी उठ सकती हैं।
The post पोम्पिओ ने कहा, धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर चीन का रूख ठीक नहीं…. appeared first on News85.in.
from News85.in https://ift.tt/2zYsOEo
Social Plugin