
इस हफ्ते पुतिन के साथ बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में दिये गये बयानों को लेकर ट्रंप को विपक्ष के साथ – साथ अपनी पार्टी और समर्थकों की भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। पक्ष और विपक्ष दोनों को ही लगता है कि पुतिन के साथ बातचीत के दौरान ट्रंप ने 2016 राष्ट्रपति चुनावी में रूसी हस्तक्षेप की बात और इस संबंध में अमेरिकी खुफिया एजेंसियों के आकलन को तवज्जो नहीं दी।
आरोपों के बाद ट्रंप और व्हाइट हाउस की ओर से दिये जा रहे स्पष्टीकरण ने अजीबो-गरीब हालात पैदा कर दिये हैं। राष्ट्रपति और उनके कार्यालय की ओर से जारी बयानों में लगातार विरोधाभास नजर आ रहा है। हालांकि ट्रंप ने इन सारी बातों से पल्ला झाड़ लिया है और बृहस्पतिवार को इसे “ फर्जी समाचार मीडिया ” का किया धरा बताया जो उनकी उपलब्धियों की पहचान नहीं कर पा रही है।
The post रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फिर मिलेंगे डोनाल्ड ट्रंप, वाशिंगटन में करेंगे मेजबानी appeared first on News85.in.
from News85.in https://ift.tt/2mxLqBI
Social Plugin