
उन्होंने कहा ,‘‘ उन्हें अपनी धरती पर खेलने का फायदा मिलेगा लेकिन हमें भी खचाखच भरे मैदानों में खेलने की आदत है । हमने इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है और राष्ट्रमंडल खेलों के ग्रुप चरण में उसे हराया था । एफआईएच विश्व कप में भारत आखिरी बार 2010 में अर्जेंटीना में खेला था । रानी ने उसमें सात गोल करके लोकप्रियता हासिल की थी ।
मुख्य कोच शोर्ड मारिन ने कहा ,‘‘ अब फारवर्ड पंक्ति सिर्फ रानी पर निर्भर नहीं है । हमारे पास वंदना कटारिया जैसे युवा स्ट्राइकर हैं जो टीम के लिये कई बार गोल कर चुके हैं । उन्होंने कहा ,‘‘ हमारे पास गुरजीत कौर जैसी ड्रैग फ्लिकर भी है जो दुनिया की सर्वश्रेष्ठ ड्रैग फ्लिकरों में से एक है।टूर्नामेंट शुरू होने से एक सप्ताह पहले यहां पहुंच चुकी भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया और बेल्जियम से दो अभ्यास मैच भी खेले । रानी ने कहा ,‘‘ हमारे दोनों अभ्यास मैच अच्छे रहे और अब इंग्लैंड के खिलाफ हम उस लय को कायम रखेंगे ।’’
The post महिला हॉकी वर्ल्ड कप, कल भारतीय टीम का सामना मेजबान इंग्लैंड से appeared first on News85.in.
from News85.in https://ift.tt/2mBCUlf
Social Plugin