भारत में OnePlus 6 और मार्वल एडिशन हुआ लॉन्च


OnePlus 6 ग्लोबल लॉन्च के बाद आखिरकार भारत में भी लॉन्च हो गया है।लंदन में आयोजित एक इवेंट में इस स्मार्टफोन को 16 मई 2018 को ग्लोबली लॉन्च किया गया था और इसके एक दिन बाद इसे भारत और चीन में लॉन्च किया गया।
कंपनी ने इस स्मार्टफोन को नॉच डिस्प्ले के साथ उतारा है। फोन में 6.28-इंच फुल एचडी+ स्क्रीन है। 19:9 के एस्पेक्ट रेश्यो में आ रहे इस स्मार्टफोन में 2280×1080 पिक्सल्स का रिजॉल्यूशन है।

हैंडसेट के टॉप स्क्रीन पर नॉच कटआउट है जहां पर ईयरपीस, फ्रंट कैमरा, नोटिफिकेशन एलईडी और प्रॉक्सिमिटी सेंसर है। OnePlus 6 ग्लास बैक के साथ आ रहा है। यह मिरर ब्लैक, मिडनाइट ब्लैक और स्पेशल एडिशन सिल्क वाइट कलर में उपलब्ध है।
OnePlus 6 के 6GB रैम/64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये है। इसके अलावा 8जीबी और 128जीबी वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये रखी गई है। कंपनी ने इसके अलावा भारत में मार्वल एडिशन को भी लॉन्च किया है। 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आ रहे इस वेरिएंट की कीमत भारत में 44,999 रुपये रखी गई है।

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2rNMzqU
via IFTTT