Vivo V9 का नया रूप लॉन्च हुआ


इस साल मार्च में Vivo ने V9 नाम के नया स्मार्टफोन लॉन्च हुआ था। वहीँ, अब Vivo ने अपने Vivo V9 हैंडसेट को Sapphire Blue कलर वेरिएंट में पेश किया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 22,990 रुपए है।
इस नए कलर में V9 सभी ऑफलाइन स्टोर पर 18 मई 2018 से उपलब्ध होगा। इसके साथ ही यह डिवाइस अमेजन इंडिया और Vivo ई-स्टोर पर 21 मई 2018 से उपलब्ध होगा। Vivo V9 की खासियत इसमें iPhone X जैसा ‘notch’ दिया गया है और इसी notch में 24-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इसके अलावा इसमें ड्यूल रियर कैमरा है।


from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2KwFmmF
via IFTTT