एयरटेल का ऐलान : डाटा लिमिट की टेंशन खत्म


एयरटेल ने अपने 199 रुपए के अनलिमिटिड प्लान में कुछ बदलाव किए हैं। इस बदलाव से यूजर्स को डेली डाटा लिमिट खत्म होने के बाद भी 128kbps की स्पीड मिलेगी। पहले 199 रुपए के प्रीपेड पैक में आप 1.4GB प्रति दिन ही यूज कर सकते हैं।  एयरटेल अब सेम प्लान मेें डाटा लिमिट समाप्त होने पर भी आपको 128kbps की डाटा स्पीड देगी।
इससे पहले अब तक सिर्फ JIO और BSNL एकमात्र ऐसी कंपनी थीं जो यह सर्विस पहले से दे रही थी, जिसमें BSNL 128kbps और Jio 64kbps की स्पीड दे रही हैं।


from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2rP9G4x
via IFTTT