फेसबुक ने अपने मैसेंजर एप्प मैं बदलाब करते हुवे अब उपयोगकर्ताओं को बातचीत के दौरान आपत्ति जनक टिपण्णी को रिपोर्ट अथवा फ्लैग करने का सुबिधा दी है | कई देशो द्वारा खासकर म्यानमार मैं फेसबुक मैसेंजर की दुरूपयोग किये जाने पर भारी आलोचना के बाद फेसबुक ने ये कदम उठाया है|
द्वेषपूर्ण भाषण,उत्पीड़न,आत्महत्या जैसे बहुत सारे श्रेणियों के अन्दर मैसेंजर एप्प मैं उपयोगकर्ता अब मेसेज को फ्लैग कर सकता है | उसके बाद फ्लैग किया गया मेसेज फेसबुक समीक्षा दल के पास समीक्षा के लिए चला जायेगा | अगर समीक्षा दल ने मेसेज मैं फेसबुक समुदाय मानकों का उल्लंघन किया पाया तो मेसेज भेजने वाले की अकाउंट बंद भी हो सकता है |
इससे पहले मैसेंजर उपयोगकर्ता केवल वेब-आधारित ऐप या फेसबुक के माध्यम से ही अनुचित सामग्री को रिपोर्ट या फ्लैग कर सकते थे | जो की फेसबुक के अरबो उपयोगकर्ताओं के लिए काफी नहीं था जिनमे मोबाइल से उपयोग करने वाले ज्यादा थे |
उसके साथ फेसबुक समीक्षा दल फिलहाल 50 भाषाओ मैं मेसेज को समिक्षा करेगा | यानि की अगर आपकी रिपोर्ट किया गया मेसेज इन 50 भाषाओ के भीतर आते है तब ही उस मेसेज की समीक्षा होगी|
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2GmTYmd
via
IFTTT
Social Plugin