Facebook मैसेंजर में कोई आपको गाली दे तो कर सकते है रिपोर्ट


 फेसबुक ने अपने मैसेंजर एप्प मैं बदलाब करते हुवे अब उपयोगकर्ताओं को बातचीत के दौरान आपत्ति जनक टिपण्णी को रिपोर्ट अथवा फ्लैग करने का सुबिधा दी है | कई देशो द्वारा खासकर म्यानमार मैं फेसबुक मैसेंजर की दुरूपयोग किये जाने पर भारी आलोचना के बाद फेसबुक ने ये कदम उठाया है|
   द्वेषपूर्ण भाषण,उत्पीड़न,आत्महत्या जैसे  बहुत सारे श्रेणियों के अन्दर मैसेंजर एप्प मैं उपयोगकर्ता अब मेसेज को फ्लैग कर सकता है | उसके बाद फ्लैग किया गया मेसेज फेसबुक समीक्षा दल के पास समीक्षा के लिए चला जायेगा | अगर समीक्षा दल ने मेसेज मैं फेसबुक समुदाय मानकों का उल्लंघन किया पाया तो मेसेज भेजने वाले  की अकाउंट बंद भी हो सकता है |

इससे पहले मैसेंजर उपयोगकर्ता केवल वेब-आधारित ऐप या फेसबुक के माध्यम से  ही अनुचित सामग्री को रिपोर्ट या फ्लैग कर सकते थे | जो की फेसबुक के अरबो उपयोगकर्ताओं के लिए काफी नहीं था जिनमे मोबाइल से उपयोग करने वाले  ज्यादा थे |

 उसके साथ  फेसबुक समीक्षा दल फिलहाल 50 भाषाओ मैं  मेसेज को  समिक्षा करेगा | यानि की अगर आपकी रिपोर्ट किया गया मेसेज इन 50 भाषाओ के भीतर आते है तब ही  उस मेसेज की समीक्षा होगी|

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2GmTYmd
via IFTTT