BSNL ने लांच किया सबसे सस्ता अनलिमिटेड वाला प्लान


अब सरकारी टेलिकॉम नेटवर्क बीएसएनएल ने भी जियो और एयरटेल को कड़ा टक्कर देने के लिए कमर कस ली है और सबसे सस्ता असीमित कालिंग वाला प्लान पेश कर दिया है.कंपनी ने 39 रूपये का सबसे बेस्ट प्लान पेश किया है जिसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड फ्री कालिंग की सुविधा मिल रही है.वैसे तो कंपनी ने यह प्लान केवल प्रीपेड यूजर्स के लिए ही लांच किया है और इस प्लान के तहत ग्राहक किसी भी नेटवर्क पर असीमित कालिंग कर सकते है और साथ में फ्री रोमिंग का मजा भी ले सकते है.

यह प्लान देश में मुंबई और दिल्ली के लोगों के लिए नहीं है लेकिन जल्दी ही इसे इन दोनों शहरों में भी लागू कर दिया जायेगा.इस प्लान की वैधता 10 दिनों के लिए है और इस प्लान में इंटरनेट डाटा और फ्री मैसेज की कोई जानकारी अभी तक नहीं दी गई है.
बीएसएनएल ने एक और प्लान भी लांच किया है जिसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा 26 दिनों के लिए मिलती है.इस प्लान में भी ग्राहक फ्री रोमिंग के साथ किसी भी नेटवर्क पर असीमित कालिंग का लाभ उठा सकते है और इस प्लान की कीमत 99 रूपये है |

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2rzbEqh
via IFTTT