Jio का एक और नया धमाका अब विदेश बात करिए सिर्फ 50 पैसे में


जियो ने बृहस्पतिवार को 199 रुपये प्रतिमाह वाला नया पोस्टपेड प्लान लांच करने का एलान किया। पोस्टपेड का यह प्लान देश में ऐसे प्लानों में सबसे सस्ता है। खास बात यह है कि जियो के इस नए पोस्टपेड प्लान में इंटरनेशनल कॉलिंग और इंटरनेशनल रोमिंग के दौरान कॉल और डाटा सर्विस के चार्ज अत्यधिक कम होंगे। अमेरिका और कनाडा में कॉलिंग की सुविधा मात्र 50 पैसे प्रति मिनट की दर पर उपलब्ध होगी।

ये नए प्लान 15 मई से उपलब्ध होंगे। जियो ने पोस्टपेड ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नए प्लान पेश किए हैं।जियो का नया "अनलिमिटेड इंडिया प्लान" केवल 199 रुपये प्रति माह में उपलब्ध होगा। साथ ही अंतरराष्ट्रीय कॉलिंग 50 पैसे प्रति मिनट में शुरू होगी। इस प्लान की खासियत यह है कि इंटरनेशनल रोमिंग की सुविधा भारत जैसी दरों पर उपलब्ध होगी। इंटरनेशनल रोमिंग के दौरान वॉयस कॉल के लिए दो रुपये प्रति मिनट, डाटा के लिए दो रुपये प्रति एमबी और दो रुपये प्रति एसएमएस चार्ज लिया जाएगा।

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2wwwawt
via IFTTT