Jio ने अपने पोस्टपेड ग्राहकों के लिए एक नया मासिक प्लान लॉन्च किया जिसमें 199 रुपए में 25 जी.बी. डाटा दिया जा रहा है। इस प्लान में वायस काल व एस.एम.एस. नि:शुल्क रहेंगे।
इसमें वायस, एस.एम.एस., इंटरनैट व अंतर्राष्ट्रीय कॉलिंग (आई.एस.डी.) सुविधा पहले ही शामिल और एक्टिवेट होगी। जियो का यह प्लान 15 मई से अस्तित्व में आएगा। इसमें सभी लोकल कॉल नि:शुल्क हैं तो अंतर्राष्ट्रीय (आई.एस.डी.) कॉल के लिए 50 पैसे प्रति मिनट व अंतर्राष्ट्रीय रोमिंग में 2 पैसे प्रति मिनट का शुल्क देना होगा। कंपनी ने इसके साथ ही इंटरनैशनल रोमिंग प्लान की भी घोषणा की है।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2KdCqve
via
IFTTT
Social Plugin