Jio अपने ग्राहकों के लिये लाया एक और आकर्षक ऑफर


Jio ने अपने पोस्टपेड ग्राहकों के लिए एक नया मासिक प्लान लॉन्च किया जिसमें 199 रुपए में 25 जी.बी. डाटा दिया जा रहा है। इस प्लान में वायस काल व एस.एम.एस. नि:शुल्क रहेंगे।
इसमें वायस, एस.एम.एस., इंटरनैट व अंतर्राष्ट्रीय कॉलिंग (आई.एस.डी.) सुविधा पहले ही शामिल और एक्टिवेट होगी। जियो का यह प्लान 15 मई से अस्तित्व में आएगा। इसमें सभी लोकल कॉल नि:शुल्क हैं तो अंतर्राष्ट्रीय (आई.एस.डी.) कॉल के लिए 50 पैसे प्रति मिनट व अंतर्राष्ट्रीय रोमिंग में 2 पैसे प्रति मिनट का शुल्क देना होगा। कंपनी ने इसके साथ ही इंटरनैशनल रोमिंग प्लान की भी घोषणा की है।


from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2KdCqve
via IFTTT