आज के इस युग में हम रोज़ाना विभिन्न प्रकार के गैजेट्स उपयोग करते हैं जिनमे इंटरनेट का उपयोग किसी भी चीज़ को सर्च करने के लिए करते हैं पर कभी-कभी इस इंटरनेट सेवा में कई व्यवधान आने की वजह से यह कम-ज्यादा होती रहती है और ऐसे में हमारे काम की स्पीड भी प्रभावित होती है जिसके कारण हम सही समय पर काम को अंजाम नहीं दे पाते हैं और हमारा पूरा शेड्यूल गड़बड़ा जाता है |
हर देश में अलग -अलग प्रकार की स्पीड की इंटरनेट सेवा प्रदत होती है | अब हमारे मन में ये सवाल आ सकता है की फिर सबसे ज्यादा तेज़ इंटरनेट सेवा कहाँ मिलती होगी और कितनी स्पीड से मिलती है तो इसका जवाब है-"नॉर्वे "| जी हाँ नॉर्वे एकमात्र देश है जो पुरे संसार में सबसे ज्यादा तेज़ इंटरनेट सेवा देता है और वो भी 52 एमबीपीएस की स्पीड से | और यह स्पीड नॉर्वे की शीर्ष दूरसंचार कंपनी टेलीनार द्वारा दी जा रही है | जोकि इस समय विश्व में सबसे तेज़ इंटरनेट सेवा है |
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2IzS5HV
via
IFTTT
Social Plugin