Kodak ने लॉन्च किया अपना दमदार कैमरे वाला स्मार्टफोन


kodak एक जानी मानी कैमरा बनाने वाली कंपनी है। लेकिन इस कंपनी ने भी अपना स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है कंपनी अपना नया स्मार्टफोन kodak ektra नाम से लॉन्च किया है। अगर इस समार्टफ़ोन के लुक की बात की जाए तो इसकी लुक कोई खास नही है। लेकिन इसका कैमरा बहुत ही अच्छा बताया जा रहा है।
इसके कैमरा की बात की जाए तो इसमें आपको 21 एमपी की रियर कैमरा f2.0 aperture के साथ मिलता है। और इसमे आपको ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन , फेस डिडक्शन , ऑटो फोकस और Dslr mode के साथ आता है। फ्रंट कैमरा की बात की जाए तो इसमें आपको 13 मेगा पिक्सेल का लेंस मिलता है और इसमें भी आपको ये सभी ऑप्शन मिल जाते हैं।

इसमे आपको gorrila glass मिलता है 3 gb रैम के साथ इसमे आपको 32 gb इंटरनल मेमोरी मिल जाता है। इसको आप मेमोरी कार्ड की मदद से 128 gb तक बढ़ा सकते हैं। इसके प्रोसेसर की बात की जाए तो इसमें आपको मीडिया टेक का Mt6797 का X20 प्रोसेसर मिलता है। ये स्मार्टफोन फूल hd ips डिसप्ले के साथ मिलता है। जो 1080 ×1920 पिक्सेल को सपोर्ट करता है ।
3000 mah की बैटरी है। इसकी कीमत अगर देखी जाए तो इतने कीमत में ये एक अच्छा कैमरे वाला स्मार्टफोन साबित हो सकता है। अगर आप एक अच्छा कैमरे वाला स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा फोन साबित हओ सकता है। इसकी कीमत 9999 रुपये है।



from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2wBUfSE
via IFTTT