Moto Z3 Play जल्द लॉन्च होने वाला है, फोन से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है। पॉपुलर टिप्स्टर Evan Blass ने ट्वीट के ज़रिए जानकारी दी है कि Moto Z3 Play डीप इंडिगो कलर वेरिएंट में पेश किया जाएगा। यह फोन पिछले साल लॉन्च Moto Z2 Play का अपग्रेड वर्जन है।
डिजाइन
- पिछले मोटो स्मार्टफोन से अलग मोटो Z3 प्ले को पूरी तरह से नए अवतार में पेश किया जाएगा। ये फोन ग्लास डिजाइन और मेटेलिक फ्रेम के साथ आता है, जो इस फोन को और भी ज्यादा प्रीमियम लुक देता है।
- ये फोन फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ आएगा, जो फोन के साइड में दिया होगा, जो आप सोनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन में देख चुके हैं।
- ये फोन लुक में काफी हद तक मोटो G6 सीरिज के स्मार्टफोन की तरह नजर आ रहा है। साथ ही ये पहला मोटो Z सीरिज स्मार्टफोन होगा, जो 18:9 ऑस्पेक्ट रेश्यो के साथ आएगा।
- इस स्मार्टफोन में 6.1 इंच का FHD+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया है, जो 2160 x 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आएगा।
- फोन के चारों और राउंड कॉर्नर दिए हैं। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 636 ओक्टाकोर चिपसेट दिया होगा।
- मोटो के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में 3000 mAh की बैटरी होगी। ये फोन यूएसबी टाइप सी पोर्ट के साथ आएगा, जो टर्बो चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर सपोर्ट करेगा।
- फोन में 3.5mm का हैडफोन जैक दिया होगा।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2wBUnl6
via IFTTT
Social Plugin