कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क इलाहाबाद।
उतरांव (इलाहाबाद)उतरांव क्षेत्र के आर एन सिंह पटेल इंटरमीडिएट कालेज मीरा पट्टी नीमी थरिया उतरांव में विद्यार्थी प्रधानाचार्य मनोज कुमार द्वारा अभिरुचि परीक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के दर्जनों विधालयो के बच्चों ने परीक्षा में भाग लिए। बता दे कि उतरांव क्षेत्र के आर एन सिंह पटेल इंटरमीडिएट कालेज में दिन रविवार को प्रधानाचार्य मनोज कुमार द्वारा विद्यार्थी अभिरुचि परीक्षा का आयोजन किया गया । जिसमें दर्जनों अन्य विधालयो के 5,6,7,8 के छात्र छात्राओ ने विद्यार्थी अभिरुचि परीक्षण में परीक्षा दिये । जिसमे पूरे 759 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा कैमरे की निगरानी में सम्पन्न हुआ। प्रधानाचार्य मनोज कुमार ने बताया की हर कक्ष से टॉप टेन बच्चो को परीक्षा पास करने पर उनके माता पिता के मौजूदगी में पुरस्कृत किये जाएंगे
Social Plugin