उतरांव। राष्ट्रीय जन चेतना अभियान का कार्यक्रम सम्पन्न


कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क इलाहाबाद।
उतरांव (इलाहाबाद)हंडिया क्षेत्र के किराव गांव भगवान गौतम बुद्ध ऐण्ड सत्यज्ञान फाऊन्डेशन(ट्रस्ट) के सौजन्य से "राष्ट्रीय जनचेतना अभियान " कार्यक्रम  का आयोजन किया गया । जिसमे स्वच्छता मिशन और पर्यावरण की सुरक्षा की विशेष रूप से फोकस किया गया । ट्रस्ट के अध्यक्ष ज्ञानचन्द्र चौधरी ने सम्बोधन में कहा कि भारत मे  साथ साथ भारत माता के आंचल में रह रहे सभी हिन्दू मुस्लिम सिक्ख ईसाई आपस मे भाईचारा बन्धुत्व एकता का मिसाल कायम रखने का काम करे । आज भी पूरे विश्व मे यह एक बहुत बड़ा उदाहरण बना हुआ है कि जिस देश मे चारो धर्म आपस मे मिल जुल कर रह रहे हो।इससे बड़ा एकता का मिसाल क्या हो सकता है। धर्म मे राजनीतिक पार्टियां राजनीति करके एक दूसरे को लड़ाती हैं। कार्यक्रम  का आयोजन आर एम पब्लिक स्कूल किराव मे हुआ जिसकी अध्यक्षता अशोक यादव ने की । इसके मूख्य अतिथी डा विरेन्द्र प्रताप (सहायक प्रोफेसर जनजातीय विश्वविद्यालय) अमरकंटक रहे। इस मौके पर सहयोगी डा सूर्यबलीबिन्द(कल्याण मिशन ट्रस्ट) साथ मे सुरेशचन्द्र मौर्य(ग्रामीणसेवामिशन),  रशीद रत्नेश, धर्माचारय, शिवशंकर गौड ,आदि लोग मौजूद रहे ।