भाजपा नेता स्वर्गीय बंशीधर यादव के स्मृति में निशुल्क शिविर आयोजन


कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क इलाहाबाद।
 उतरांव (इलाहाबाद ) सराय ममरेज क्षेत्र के मोहिद्दीन पुर में भाजपा नेता स्वर्गीय बंशीधर यादव के स्मृति में निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया ।जिसमें सभी मरीजो को निशुल्क चेकप तथा निशुल्क दवा का वितरण किया गया। बता दे कि सराय ममरेज क्षेत्र के यादवेंद्र सिंह जूनियर हाई स्कूल मोहिद्दीन पुर में रविवार को माननीय शुरेस खन्ना (नगर विकास एवम संसदीय कार्य मंत्री) के सौजन्य से भाजपा नेता स्वर्गीय बंशीधर यादव के स्मृति में  निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे दूर दराज से आये सर्जन डॉ कार्तिकेय शिवम ,डॉ,शिल्पी श्रीवास्तव,(महिला रोग विशेषज्ञ )डॉ एसके यादव, डॉ एकरा जहाँ, शिवम मित्रये, अमित सिंह ,आदि सर्जन स्प्सलिस्ट तथा फार्मासिस्ट मौजूद रहे ।

निशुल्क शिविर प्रतापपुर क्षेत्र के हजारों की भीड़ में लोगो ने भरचड़ कर हिस्सा लिया तथा अपने इलाज चेकप निशुल्क कराया डॉ ने बताया कि सबसे ज्यादा मरीज वायरल फीवर , स्किन समस्या ,दमा, के रहे हार्ट ,तथा टीबी  रोग तथा अन्य रोग के मरीजो ने भी निशुल्क शिविर में हिस्सा लिया। लगभग हजारो की संख्या में लोगो ने निशुल्क शिविर का पूरा लाभ उठाया। डॉक्टरो ने बताया कि लगभग दो लाख की दवा निशुल्क वितरण किया गया। वही भाजपा ने अखिलेन्द्र प्रताप उर्फ राजू यादव ने कहा कि हमारे पिता के स्मृति में हर वर्ष ऐसे ही शिविर का आयोजन किया जाएगा । गरीबो असहायों की मदद में हम हमेशा खड़े रहेगे। इस मौके पर क्षेत्र के सम्मानित ब्यक्ति इंजीनियर सन्दीप यादव, आफताब आलम, बब्बू प्रधान, जगत, सुनील,योगेश, दिवाकर, बाबा जी, पूर्व प्रधान राहुल मिश्रा भी मौजूद रहे।