![]() |
ज्ञापन देने पहुंचे क्षेत्रवासी |
कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क जंघई।
कवरेज इण्डिया न्यूज चैनल की पहल पर आज जंघई जं रेलवे स्टेशन पर टिकट दलालों के खिलाफ छिड़ें अभियान में जंघई क्षेत्रवासी एक ज्ञापन देने के लिए एकत्रित हुए थे पर जंघई जं पर पहुंचते ही सूचना मिली कि आरपीएफ प्रभारी रोहतास कुमार अभी अभी कहीं निकले हैं आज मुलाकात संभव नहीं है। जबकि उनसे समय लेने के लिए कई बार फोन पर सम्पर्क किया गया पर उनका फोन नहीं उठा।
बहरहाल क्षेत्रवासियों अब यह निर्णय लिया है कि आगामी रविवार को पुन: आरपीएफ प्रभारी से समय लेकर उक्त ज्ञापन सौंपेंगे और टिकट दलालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करेंगें। बता दें कि कवरेज इण्डिया ने जंघई जं रेलवे स्टेशन को दलाल मुक्त करने के लिए एक अभियान छेड़ा है जिसमें आम जनमानस के साथ ही शासनिक व प्रशासनिक सहयोग मिलना बहोत जरूरी है जो मिल भी रहा है। हमारा बस इतना ही प्रयास है कि जंघई जं पूरी तरह से दलाल मुक्त हो, सर्व सुविधाओं से युक्त हो और उच्च कोटि के स्टेशन के रूप में जाना जाए। जल्द ही हम इसी रेलवे स्टेशन के और भी मुद्दों को उठाएंगे। इस अभियान में प्रमुख रूप से मंगला तिवारी (पत्रकार/समाजसेवी), रोहित तिवारी 'सोनू' (जिलाध्यक्ष, जौनपुर हिंदू समाज पार्टी), कृष्ण कुमार मिश्र (रिपोर्टर, कवरेज इण्डिया, जंघई), आकाश दूबे (सक्रिय कार्यकर्ता, बीजेपी), विशाल तिवारी, धीरज सिंह, धीरज तिवारी आदि उपस्थित रहे।
Social Plugin