दुस्साहस: ओवरलोड ट्रकों की  चेकिंग के दौरान ट्रक लेकर भागा ड्राइवर, पीछा करने पर चलाई गोलिंयां


कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क इलाहाबाद।
कल रात जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम करछना सी ओ करछना और एआरटीओ प्रवर्तन रविकांत शुक्ला द्वारा टोल प्लाजा नैनी पर ओवरलोड ट्रकों की चेकिंग की जा रही थी।  चेकिंग के दौरान ट्रक नंबर यूपी 73 A6458 को रोकने का इशारा किया गया जिससे उसका वजन टोल कांटे पर कराया जा सके किंतु ट्रक चालक ट्रक लेकर भगाए जाने पर उसका पीछा किया गया जिसपर एक स्विफ्ट डिजायर कार नंबर यूपी 70 DN0888 जिस पर 5 से 6 लोग  सवार थे । बांगड़  धर्मशाला पर फायरिंग करने लगे जिससे  सिपाही संदीप पांडे बाल-बाल बच गए।

 ट्रक फायरिंग के कारण भाग गया मौके वारदात पर कार में सवार एक हमलावर मोहम्मद वसीम पुत्र मोहम्मद नईम को पकड़ लिया । सी ओ करछना और  सी ओ कीडगंज ने भी मौके पर पहुंचकर आरोपी से पूछताछ की। जिसपर उन्हें   बताया गया  की वह 2000 रुपए प्रति ट्रक पास करवाता है। एआरटीओ ने बताया कि  बताया अब ओवरलोड ट्रक को पास  कराने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी और उन्हें जेल भेजा जाएगा
उक्त जानकारी एआरटीओ परवर्तन रविकांत शुक्ला के दी है।