रमेश तिवारी कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क।
कोरांव(इलाहाबाद)स्थानीय थाना इलाके के मड़फा कला गांव में बीती शुक्रवार की दोपहर में अचानक बिजली की शार्ट सर्किट से लगी आग से तवाह हुये परिवार के घर रविवार को विधायक राजमणि कोल ने पहुचकर ढाढ़स बंधाते हुए अफसरों से वार्ता करके सरकारी सहायता दिलाने की बात कही इसके अलावा घटना में झुलस गए शंकर शुक्ल एवं उनकी पत्नी के समुचित इलाज के लिए स्वरुप रानी अस्पताल के अधिच्छक से भी वार्ता की और घटना को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियो से भी विभागीय मुआवजा दिलाने की बात कही !बताते चले की मड़फा गांव निवासी शंकर शुक्ल के घर में अचानक बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी थी जिसमे घर में रखी हुई लाखो की गृहस्थी आग की चपेट में आकर स्वाहा हो गयी थी और आग को काफी मशक्कत के बाद बुझाया गया था साथ ही आग को बुझाने के चक्कर में शंकर प्रसाद एवं उनकी पत्नी दोनों लोग गम्भीर रूप से झुलस गए थे घटना की सूचना पर रविवार को विधायक ने पीड़ित के घर पहुच कर संवेदना जताते हुये हर सम्भव मदद दिलाने की बात कही इस दौरान विधायक के साथ रामाश्रय शुक्ला, संजय सिंह,कमला शंकर ओझा,मुकेश कोल,मुरारी कोल,सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे !
Social Plugin