कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क।
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि IPL का आगाज हो चुका है| और आपको यहां पर एक से बढ़कर एक बेहतरीन टीमें IPL में खेलती हुई दिखाई देंगी| साथ ही आपको एक से बढ़कर एक अनोखे बल्लेबाज IPL के अंदर चौके और छक्कों की बरसात करते हुए दिखाई देंगे|
लेकिन यहां पर हम बात कर रहे हैं किंग्स इलेवन पंजाब के एक बेहद अनोखे बल्लेबाज की जिनका नाम रिद्धिमान साहा है| रिद्धिमान साहा ने कुछ ही समय पहले एक टी-20 मैच के अंदर 20 गेंदों में 102 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी| और उनकी इसी पारी को देखकर अब प्रीति जिंटा को काफी पछतावा हो रहा है| कि वह अब हैदराबाद की टीम की ओर से खेल रहा है| जो पहले किंग्स इलेवन पंजाब का बल्लेबाज था|
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि IPL के अंदर कुछ खिलाड़ी टीम के द्वारा रिटेन किए जाते हैं और ऐसे खिलाड़ियों को कोई दूसरी टीम नहीं खरीद सकती है| वह खिलाड़ी केवल रिटेन किए गए टीम के लिए ही खेलते हैं|
ऐसे में किंग्स इलेवन पंजाब ने अभी तक केवल एक ही खिलाड़ी को रिटेन किया था जिसका नाम अक्षर पटेल है| और रिद्धिमान साहा को हैदराबाद की टीम खरीदते हुए अपनी टीम में शामिल कर लिया| जिसके कारण अब प्रीति जिंटा को बेहद पछतावा हो रहा है| कि काश इस खिलाड़ी को रिटेन करते हुए वह अपनी टीम में हमेशा के लिए शामिल कर लेती|
Social Plugin