कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क।
भारत में एक से एक करोड़पति बिज़नेसमैन आपको मिल जायेंगे जो अपने महंगे शोक और शानदार जीवन शैली के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं। बॉलीवुड में अगर बात करें तो यहाँ भी अभिनेता और अभिनेत्रियां किसी से कम नहीं है। ऐसे में आज हम आपको जिसके बारे में बताने जा रहे हैं ये अभिनेता कई सालों से बॉलीवुड फिल्मों से दूर हो कर भी आज भारत का दूसरा अम्बानी कहलाता है।
![]() |
इमेज कापीराइट हो सकती है |
सुनील का अपना एक प्रोडक्शन हाउस है जिसका नाम 'पॉपकॉर्न एंटरटेनमेंट' है। इस प्रोडक्शन के बैनर तले ही खेल, भागम भाग और रक्त जैसी फिल्में रिलीज़ हुई हैं। सुनील मिसचीफ डाइनिंग बार और क्लब एच20 के भी मालिक हैं। इतना ही नहीं सुनील के कई सारे जिम और कर्नाटक में कई रेस्टॉरेंट हैं। हाकिम आलिम के सलून्स में भी सुनील 50 परसेंट के शेयरहोल्डर हैं।
![]() |
इमेज कापीराइट हो सकती है |
बॉलीवुड में व्यवसाय नीति को लाने का श्रेय ही आज सुनील शेट्टी को दिया जाता है। सुनील अपने सिर्फ एक सफल व्यवसाय से ही 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर लेते हैं। इतने सारे व्यवसाय होने पर आप खुद ही सोच सकते हैं की वे कितना कमाते होंगे। आज परदे पर भले ही सुनील नजर ना आते हों, लेकिन बॉलीवुड की गलियों में आज भी उनकी शानदार जीवन शैली के चर्चे रहते हैं।
Social Plugin