ब्यूरो रिपोर्ट ,विपुल पाण्डेय।
भदोही जिले के क्राइम ब्रांच की टीम लगातार सराहनीय कार्य की वजह से हमेशा चर्चा में रहती है इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ की आप भी सुनकर हैरान हो जायेंगे दरसल दिनांक 22.03.2018 को जनपद भदोही थाना भदोही क्षेत्रान्तर्गत् की दो नाबालिक बालिकाओं लापता हो जाने के सम्बन्ध में दिनांक 23.03.2018 को थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-90/18 धारा 363 भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया गया था । जिसके सम्बन्ध में सचिन्द्र पटेल पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा डा0 संजय कुमार अपर पुलिस अधीक्षक भदोही के निर्देशन व अभिषेक पाण्डेय क्षेत्राधिकारी भदोही के नेतृत्व में क्राइम ब्रान्च व थाना भदोही की संयुक्त टीम का गठन कर तत्काल घटना का अनावरण व लापता किशोरियों की बरामदगी करने का निर्देश दिया गया था ।
उक्त आदेश के अनुपालन में निरीक्षक नवीन कुमार तिवारी प्रभारी सर्विलांस के नेतृत्व में सर्विलांस व धरातलीय सूचना के माध्यम से त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 08.04.2018 को समय करीब 04.00 बजे कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के पास कृष्णा होटल के सामने से क्राइम ब्रान्च व थाना भदोही की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा तस्कर गैंग के चंगुल से एक ही गांव की लापता दो किशोरियों को सकुशल बरामद करते हुए महिला तस्करी करने वाले नई दिल्ली गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
पूछताछ करने परअभियुक्तगणों ने बताया कि हम लोग द्वारका नई दिल्ली में किराये पर कमरा लेकर रहते है। इसके अलावा हरिद्वार व देहरादून आदि जनपदों में भी रहते है। हम लोगों के गैंग में कई सदस्य है जो पैसों की लालच में कार्य करते है। हम लोग रेलवे स्टेशन,बस स्टैण्ड आदि स्थानों पर भटकी हुई किशोरियों/ युवतियों/ महिलाओं को अपने यहां शरण देकर उचित कीमत में बिक्री कर देते है तथा प्राप्त धनराशि को आपस में कार्य के हिसाब से बटवारा कर लेते है।
हम लोगों के पास किसी प्रकार से जो महिला आ जाती है उसे बहला-फूसलाकर व डरा धमका कर अपने पास रखते है तथा अपने एजेंटों के माध्यम से बिक्री करने का कार्य करते है गिरफ्तार महिला का नाम लक्ष्मी देवी पत्नी स्व0 रामकुमार मिश्रा निवासी-कच्ची सराय रोड थाना टाउन हाल जनपद मुजफ्फरपुर, बिहार , हाल पता-द्वारका पुराना पालम रोड नई दिल्ली व उसका साथी नवल मिश्रा पुत्र स्व0 शीतल मिश्रा निवासी-असनगर बटतपुर थाना कांटी जनपद मुजफ्फरपुर, बिहार, हाल पता-द्वारका पुराना पालम रोड नई दिल्ली,संतपाल गुज्जर पुत्र हरगोविन्द निवासी मकौड़ा थाना सूरजपुर गौतम बु़द्ध नगर।गिरफ्तारी करने वाली टीम में निरीक्षक नवीन कुमार तिवारी प्रभारी सर्विलांस जनपद भदोही ,म0उ0नि0 सरोजमा सिंह महिला थाना जनपद भदोही,का0 नरेन्द्र सिंह.का0 इमरान खान .का0 राधेश्याम कुशवाहा रहे इस सराहनीय कार्य के लिये पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी तथा इस कार्य की जनता भी तारीफ करते नहीं थक रही है आज जिले में यह चर्चा का विषय बना रहा।
Social Plugin