कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क इलाहाबाद।
कुंभ से पहले इलाहाबाद जंक्शन समेत संगम नगरी के छह रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है। रेलवे का मुख्य फोकस इलाहाबाद जंक्शन पर है। इसलिए यहां पर सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है। इलाहाबाद जंक्शन को संवारने के लिए रेलवे बोर्ड ने 20 करोड़ का और बजट जारी किया है।
इससे स्टेशन पर बड़े-बड़े साइनेज बोर्ड, एलईडी लाइट और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। कुंभ से पहले इलाहाबाद जंक्शन पर प्लेटफार्म नंबर 11, स्काई वॉक का प्रथम फेस, मल्टी लेवल पार्किंग, यात्री बाड़े, नई पानी की टंकी, सिविल लाइंस साइड में फाउंटेन समेत प्रत्येक प्लेटफार्म यात्री सुविधा को बढ़ाने के काम चल रहे हैं। कुल 250 करोड़ के कार्य चल रहे हैं। कई कार्य 40 फीसद से अधिक पूरे हो गए हैं। कुंभ में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए रेलवे बोर्ड ने 20 करोड़ रुपये और दिए हैं। इस बजट से स्टेशन पर प्रमुख स्थानों पर बड़े-बड़े साइनेज बोर्ड लगेंगे, जिस पर कुलियों की रेट लिस्ट, प्लेटफार्म जाने की सूचना और शहर के प्रमुख स्थलों की इलाहाबाद जंक्शन से क्या दूरी है, उसका विवरण रहेगा। अभी भी जंक्शन पर साइनेज बोर्ड लगे हुए हैं, उनका आकार छोटा है। कई बोर्ड ऐसी जगह पर लगे हैं कि वहां पर यात्रियों का ध्यान ही नहीं जाता है। लेकिन कुंभ से पहले बड़े-बड़े साइनेज बोर्ड लगाए जाएंगे, ताकि यात्रियों को दूर से ही वह दिखाई दें। कोई भी जानकारी लेने के लिए उन्हें दूसरे की मदद न लेनी पड़े। इसके अलावा इलाहाबाद जंक्शन पर सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे की संख्या को बढ़ाया जाएगा।
माघ मेले के दौरान 80 से अधिक सीसीटीवी कैमरे से रेलवे परिसर की गतिविधियों पर नजर रखी गई थी। कुंभ में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ेगा, इसलिए सीसीटीवी कैमरे की संख्या को दोगुना करने की तैयारी है। साथ ही स्टेशन परिसर में एलईडी की संख्या भी बढ़ाएगी जाएगी कि स्टेशन का हर कोना चमचमाता हुआ दिखाई दे। इसके अलावा इस बजट से छोटे-मोटे सभी कामों को निपटाया, जो बजट न होने के अभाव में रोके हुए थे। मंडल रेल प्रबंधक इलाहाबाद संजय कुमार पंकज का कहना है कि इलाहाबाद जंक्शन को संवारने के लिए रेलवे बोर्ड ने 20 करोड़ रुपये का और बजट जारी किया है। इससे साफ्ट वर्क कराए जाएंगे। इसके अलावा बजट के अभाव में जो काम नहीं हो पा रहे थे, उन्हें इस बजट से पूरा कराया जाएगा। कहा कि रेलवे की कोशिश है कि कुंभ में जब यात्री इलाहाबाद जंक्शन पर पहुंचे तो उन्हें सभी आधुनिक सुविधाएं मिलें।
इसलिए लिफ्ट लगाने से लेकर मल्टी लेवल पार्किंग बनवाई जा रही है। तमाम अपग्रेडेशन के काम चल रहे हैं। कुंभ से पहले सभी काम पूरे हो जाएंगे। प्लेटफार्म दो-तीन पर भी शुरू हुआ एफओबी का काम : इलाहाबाद जंक्शन पर निर्माणाधीन प्लेटफार्म नंबर 11 को प्लेटफार्म नंबर एक से जोड़ने के लिए एक और फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) बनाया जा रहा है। पिछले दिनों प्लेटफार्म नंबर 11 पर इसका काम शुरू हुआ था, अब प्लेटफार्म नंबर दो-तीन पर भी कार्य शुरू हो गया है। प्लेटफार्म नंबर 11 को जोड़ने वाला एफओबी प्लेटफार्म नंबर एक पर एमसीओ के ठीक सामने से उठेगा। अगले चार महीने के भीतर एफओबी को बनाने की कार्य योजना रेलवे की है।
Social Plugin