कोरांव में फर्जीवाड़े की इंतेहां: जन्म प्रमाण पत्र जारी किए बिना ही जारी होने की लगा दी रिपोर्ट


कोरांव ( इलाहाबाद)  कोरांव ब्लाक के मानपुर गांव के रहने वाले राहुल सिंह अपनी पुत्री रितिका सिंह व राहुल अपना जन्म प्रमाण पत्र बनवाने हेतु ऑनलाइन सहज जन सेवा केंद्र से एक महीने पूर्व कराये हुए थे लेकिन जब जारी नही हुआ तो प्रमुख सचिव शासन व जिलाधिकारी इलाहाबाद से ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। जिसमे खण्ड विकास अधिकारी कोरांव द्वारा शासन व जिलाधिकारी महोदय को यह लिखित में दे दिया गया कि जन्म प्रमाण पत्र भेज दिया गया है जबकि वास्तविकता यह है की जारी बिना किये ही झूठी फर्जी रिपोर्ट लगाकर समस्या व शिकायत का निस्तारण कर दिया गया। जब शिकायत निस्तारण का मैसेज राहुल सिह के फोन पर आया तो सहज जन सेवा केंद्र पर देखे तो जन्म प्रमाण पत्र जारी नही हुआ था। पुनः जिलाधिकारी इलाहाबाद व एसडीएम कोरांव  से झूठी रिपोर्ट लगाने की शिकायत पोर्टल पर दर्ज कराई तो अधिकारियों में खलबली मच गई आनन फानन में तब जाकर जन्म प्रमाण पत्र जारी हुआ और उपजिलाधिकारी कोरांव रामशंकर ने खण्ड विकास अधिकारी कोरांव को भी लेटर जारी हुआ कि जो फर्जी रिपोर्ट लगाई गई है दोषी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए आख्या माँगी है एवम जिलाधिकारी महोदय को भी पत्र भेजा गया है।

एसपी जमुनापार से भी  दोषियों के विरुद्ध 419,420 के तहत मुकदमा दर्ज कराने की शिकायत की है। अब देखना है कि इस योगी सरकार में कितना न्याय मिलेगा और भृष्ट अधिकारियों के विरुद्ध कितनी कार्यवाही होगी।