लियाक़त शाह, भुसावल/जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:

स्वर्गीय राजीव गांधी भारत के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री और एक करिश्माई राजनेता थे जिन्होंने भारत की आईटी क्रांति में मदद के लिए बड़े कदम उठाए. 1984 में अपनी मां के बाद उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री के पद का कार्यभार संभाला. इंदिरा गांधी की हत्या के बाद राजीव गांधी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष भी बने. शुक्रवार को राजीव गांधी की 77वीं जयंती पर शहर में विभिन्न समुदायों के बीच राष्ट्रीय एकता और शांति को बढ़ावा देने के लिए सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया. शहर में जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने आधुनिक भारत के दिवंगत प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती शहर स्थित नसरवनजी फाइल राजीव गांधी पुस्तकालय में मनाई. सब से पहले कांग्रेस जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष मो मुनव्वर खान व जिला उपाध्यक्ष जे.बी कोटेचा व शहर अध्यक्ष सलीम गवली, शहर सह सचिव हमीद शेख सर ने मनोगत व्यकत किया और स्वर्गीय राजीव गांधी की प्रतिमा पर फूलों का हार पहना कर अभिवादन किया. इस कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष सलीम गवली, शहर सह सचिव हामिद शेख सर ने अपनी भावना व्यक्त की. कार्यक्रम में तनवीर शेख, महबूब खान, अली शबा, अरिज खान, अर्शश खान, आयत खानम और कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे.
from New India Times https://ift.tt/3j4Qpb9
Social Plugin