तहसील डुमरियागंज अंतर्गत 50 गांव आये बाढ़ की चपेट में, राहत एवं बचाव कार्य में लगा प्रशासन

अबरार अली, ब्यूरो चीफ, सिद्धार्थनगर (यूपी), NIT:

सिद्धार्थनगर जिला के डुमरियागंज तहसील में लगभग 50 गांव बाढ़ की चपेट में आ गये हैं जहाँ बचाव एवंं राहत कार्य जारी है. तहसील डुमरियागंज अंतर्गत बाढ़ नियंत्रण हेतु निम्न उपाय किए गए हैं—

(1) तहसील स्तर पर राजस्व, पुलिस, विकास, स्वास्थ विभाग एवं पूर्ति विभाग का एक कंट्रोल रूम बनाया गया है।जहां से लगातार लेखपाल एवं गांव वासियों से संपर्क करते हुए राहत एवं बचाव सुनिश्चित किया जा रहा है ।
(2)तहसील डुमरियागंज अंतर्गत 50 से अधिक गांव बाढ़ ग्रस्त हैं जिसके लिए चार मोटर बोट तथा 10 तहसील स्तरीय मा विधायक निधि की नाव तथा गांव स्तर की 20 नाव लगी हुई है।
(3 )प्रत्येक गांव में कोटेदारों को निर्देशित कर दिया गया है कि इस माह का दो बार जो फ्री राशन मिलता है सभी को तत्काल उपलब्ध कराएं।
(4 )प्रत्येक गांव में लेखपाल सचिव तथा तहसील स्तरीय अधिकारी लगाए गए हैं साथ ही सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया है और निगरानी रखी जा रही है।
( 5) तहसील डुमरियागंज अंतर्गत तीन बाढ शरणालय बनाए गए हैं। एक तरहर, दूसरा बिशुनपुर हरि कथा तथा तीसरा डुमरियागंज में बनाया गया है।



from New India Times https://ift.tt/3kfmuvY