INDORE में इंजेक्शन के डिस्ट्रीब्यूशन में पारदर्शिता रहेगी: मंत्री तुलसी सिलावट - MP NEWS

इंदौर। कोरोनावायरस संक्रमित गंभीर मरीजों के लिए रेमडेसिवीर इंजेक्शन के वितरण में भेदभाव और कालाबाजारी के आरोपों से घिरे कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा है कि ब्लैक फंगस के इंजेक्शन के डिस्ट्रीब्यूशन में पारदर्शिता रहेगी। 

न्यूज़ एजेंसी ANI की ओर से प्राप्त हुए बयान में मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा है कि ब्लैक फंगस के इंदौर में 330 मरीज पाए गए हैं। सरकार इसके लिए चिंतित है। हमें जितने भी इंजेक्शन मिलेंगे उनमें से जिस अस्पताल में जितने मरीज हैं, उस हिसाब से इंजेक्शन पारदर्शिता से पहुंचाए जाएंगे। 

मौत के आंकड़ों पर कांग्रेस ने ज्ञापन दिया

इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ख़िलाफ़ मौत के आँकड़े छुपाने-दबाने को लेकर कांग्रेसजनो ने पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा की अगुवाई में इंदौर आईजी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान  विधायक संजय शुक्ला , विधायक विशाल पटेल , शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ,मौजूद रहे। 

24 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार



from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3wlQPxw