छिंदवाड़ा की महिला पटवारी ने होशंगाबाद के पटवारी के खिलाफ रेप FIR दर्ज कराई - MP NEWS

इंदौर। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की रहने वाली 30 वर्षीय महिला पटवारी ने होशंगाबाद जिले में रहने वाले पटवारी युवक के खिलाफ बलात्कार और ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच की प्रक्रिया में ले लिया है।

टीआइ आरएनएस भदौरिया के मुताबिक पीड़ित महिला पटवारी इंदौर के समीप स्थित जिले में पदस्थ है। उसने पचमढ़ी जिला होशंगाबाद के रहने वाले पटवारी नितिन चौरे पुत्र श्री बनवारी लाल चौरे के खिलाफ लिखित शिकायत प्रस्तुत की थी। शिकायत में पीड़ित महिला पटवारी ने बताया कि नितिन से उसका 2 वर्ष पहले से परिचय था।

14 जून 2020 को नितिन उसे इंदौर लेकर आया और पलसीकर कालोनी में रहने वाले दोस्त के रूम पर ले गया। आरोपित ने शर्बत में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और नशे की हालत में दुष्कर्म किया। आरोपित ने उसके अश्लील वीडियो और फोटो होने की बात कहकर ब्लैकमेल किया। इसके बाद कई बार शारीरिक संबंध बनाता रहा।

24 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार



from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3wvs022