ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति उत्तर प्रदेश ने मथुरा में बनाई खिलौना बैंक, वंचित समाज के बच्चों को दिये जाएंगे खिलौने

साबिर खान, मथुरा/लखनऊ (यूपी), NIT:

ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के द्वारा मथुरा में खिलौना बैंक का प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने शुभारंभ किया. इस खिलौना बैंक के माध्यम से वंचित समाज के बच्चों को निःशुल्क खिलौने दिये जाएंगे.

खिलौना बैंक का शुभारंभ करते हुए प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा कि हमारी समिति के द्वारा मास्क बैंक का संचालन सफलतापूर्वक किया जा रहा है. इस बैंक ने आज तक 1 वर्ष के दौरान 115000 के लगभग मास्क समाज के विभिन्न लोगों को निःशुल्क दिए जा चुके हैं. इस सफलता के लिए सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए आज ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के द्वारा खिलौना बैंक भावना रेस्टोरेंट बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज रोड मथुरा उत्तर प्रदेश में बनाई गई है, यहां पर कोई भी खिलौने जमा करवा सकते हैं साथ ही जिन घरों में बच्चों के द्वारा खिलौनों को खेलने के लिए काम नहीं आने वाले खिलौनों को भी आप यहां पर जमा करवा सकते हैं. इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने हेल्पलाइन नंबर दिया है. इस हेल्पलाइन नंबर का नंबर 8266001000 संपर्क करके आप खिलौनों को जमा करवा सकते हैं जो भी खिलौने इस बैंक में जमा होंगे उन खिलौना को समय-समय पर वंचित समाज के बच्चों को दिए जाएंगे जिससे उनको भी खुश होने का मौका मिल सके.



from New India Times https://ift.tt/34erQjD